spot_img
Friday, September 19, 2025
Homeबिहारमोतिहारीबक्सर : एसडीएम कोर्ट में हंगामा, वकीलों पर सुरक्षा गार्ड से मारपीट...

बक्सर : एसडीएम कोर्ट में हंगामा, वकीलों पर सुरक्षा गार्ड से मारपीट का आरोप

-

SHABD,बक्सर, September 19,

बक्सर एसडीएम कोर्ट में वकीलों ने गार्ड से की कथित मारपीट, वीडियो वायरल। एसडीओ ने कहा– कोर्ट में अराजकता बर्दाश्त नहीं, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई।

19 सितंबर , बक्सर (बक्सर, बिहार) :

 जिले के एसडीओ कोर्ट रूम में उस समय हंगामा मच गया जब कुछ वकीलों ने सुरक्षा गार्ड के साथ कथित रूप से मारपीट कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद मामला गरमाया हुआ है। ( देश वाणी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)

घटना देर शाम की बतायी जा रही है, जब एसडीओ अविनाश कुमार कोर्ट की कार्यवाही कर रहे थे। उसी दौरान कुछ वकील कोर्ट रूम में पहुंचे और किसी बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जब एसडीओ के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो वकीलों ने गार्ड के साथ कथित मारपीट की।

घटना के बाद सामने आए एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया –

“मेरे कोर्ट रूम में कुछ वकीलों ने जबरन प्रवेश किया और गार्ड के साथ मारपीट की। मुझे भी अपशब्द कहे गए, जो पूर्णतः अस्वीकार्य और कानून का उल्लंघन है। इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी।”

एसडीओ ने आगे कहा कि यह पूरा विवाद एक एफआईआर से जुड़े मामले को लेकर था। उन्होंने साफ किया कि कोर्ट परिसर में इस तरह की अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रशासन ने दिए कार्रवाई के संकेत-

बक्सर जिला प्रशासन ने घटना के वीडियो और मौके पर मौजूद अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की बात कही है। प्रशासन के अनुसार, कोर्ट परिसर में शांति भंग करना, सरकारी कर्मचारी पर हमला करना, और न्यायिक कार्य में बाधा पहुंचाना गंभीर अपराध हैं।

वीडियो वायरल, मामले की हो रही जांच-

वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कुछ वकील एसडीओ के गार्ड को धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और सुरक्षा कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

बाइट – अविनाश कुमार, एसडीओ, बक्सर सदर

Caption :

बक्सर एसडीओ कोर्ट में वकीलों ने गार्ड से की मारपीट, वीडियो वायरल। एसडीओ ने कहा– कोर्ट में अराजकता बर्दाश्त नहीं, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई।

Buxar, Ruckus at SDO Court, Lawyers Accused of Assaulting, Security Guards,

SHABD,बक्सर, September 19,

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts