बेतिया पुलिस की सूचना पर कार्रवाई, कई जिलों में दर्ज हैं मामले
हृदयानंद सिंह यादव
बेतिया: बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के कथित सरगना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कई जिलों में बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं।
सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में पुलिस ने पांडेय टोला गांव निवासी संजय कुमार उर्फ कल्लू को पकड़ा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है।
कई जिलों में दर्ज हैं मामले-
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया
“संजय कुमार के विरुद्ध बेतिया, मोतिहारी और गोपालगंज समेत विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। वह पुलिस की नजरों से बचकर कई महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे बुधवार को बेतिया न्यायालय को सौंप दिया है।