SHABD,वाल्मीकि टाइगर, January 15,
बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (VTR) से एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां वन्यजीव तस्करों ने आयरन ट्रैप लगाकर एक भालू का शिकार कर लिया।
15 जनवरी, वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (पश्चिम चम्पारण, बिहार):
बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (VTR) से एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां वन्यजीव तस्करों ने आयरन ट्रैप लगाकर एक भालू का शिकार कर लिया। यह घटना वीटीआर के लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाकला–हरनाटांड इलाके की बताई जा रही है।
सूचना के आधार पर एसएसबी (SSB) और वन विभाग की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार तस्करों ने वीटीआर के जंगल क्षेत्र में पहले आयरन ट्रैप लगाया, जिसमें भालू को फंसाया गया और बाद में बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई।
तस्कर भालू के अंगों की तस्करी की तैयारी में जुटे हुए थे और उसे रामनगर से सटे नेपाल सीमा क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे। सीमा सड़क के पास की गई कार्रवाई में गिरफ्तार तस्करों की पहचान रामेश्वर काज़ी और चंदन कुमार के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों आरोपी लंबे समय से वन्यजीव तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।
इस मामले में वन अधिकारी गोबर्धना बृजलाल ने ऑफ द कैमरा बताया कि वन्यजीवों का शिकार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।
यह घटना वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है और प्रशासन की ओर से तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।
Bettiah | Bagaha| Two wildlife smugglers arrested for hunting bear in Valmiki Tiger Reserve












