बेतिया | अवधेश शर्मा|
शिकायतकर्ता के अनुसार, महिला दारोगा ने 15 हजार रुपयों की मॉंग की थीं
स्टेट बैंक शाखा के पास से हुई गिरफ्तारी
पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में गुरुवार दोपहर विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की। पटना से पहुंची टीम ने शिकारपुर थाना में पदस्थापित महिला दारोगा प्रीति कुमारी और उनके कथित बितैलिये अर्जुन कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास स्थित दारोगा के सरकारी आवास से की गयी।
12 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ी गयीं दारोगा
विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार दारोगा प्रीति कुमारी को 12,000 रुपये की अवैध रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे अर्जुन कुमार (निवासी प्रकाशनगर) को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
शिकायतकर्ता को दिए गए थे रंगीन नोट
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता को विजिलेंस ने पहले से रंग लगे नोट उपलब्ध कराए थे। जब यह राशि अर्जुन कुमार ने दारोगा की ओर से ली, तो उसके पास से वही 12 हजार रुपये बरामद हुए। जांच के दौरान प्रीति कुमारी के हाथों पर रंग के निशान भी पाए गए, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गयी।
शिकायत के आधार पर बनी ‘ट्रैप योजना’
मलदहिया के निवासी फिरोज़ कौशर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी कि दारोगा ने उससे 15 हजार रुपये की मांग की थी। इसी आधार पर विजिलेंस ने पूरे मामले की निगरानी करने के बाद ‘ट्रैप ऑपरेशन’ चलाकर कार्रवाई की।
विजिलेंस टीम में शामिल रहे कई अधिकारी
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम दोनों आरोपितों को अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई। इस टीम में डीएसपी रिसिता कुमारी, अरुणोदय पांडेय, इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Bettiah | Narkatiaganj, Vigilance Arrests Woman Sub-Inspector and Alleged Middleman for Accepting ₹12,000 Bribe
Bettiah | Narkatiaganj | Vigilance Arrests Shikarpur Woman Sub-Inspector and Alleged Middleman for Accepting ₹12,000 Bribe