spot_img
Tuesday, March 11, 2025
spot_img
Homeबिहारबेतियाप्राइड इंटरनेशनल स्कूल वार्षिकोत्सव में पत्रिका का विमोचन, रोबोटिक्स व कोडिंग में...

प्राइड इंटरनेशनल स्कूल वार्षिकोत्सव में पत्रिका का विमोचन, रोबोटिक्स व कोडिंग में उत्कृष्ट छात्र सम्मानित

-

नरकटियागंज से अरविंद कुमार

प्राइड इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सम्मान समारोह और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें स्कूल के फाउंडर डायरेक्टर प्रमोद मिश्रा, स्कूल प्रशासक अवधेश दुबे, प्रधानाचार्य राहुल निशांत प्रधान एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

विद्यालय पत्रिका ‘प्राइड’ का विमोचन

इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘प्राइड’ का विमोचन किया गया। विमोचन समारोह में प्रमोद मिश्रा, अवधेश दुबे, राहुल निशांत प्रधान, अवधकिशोर सिन्हा, पत्रकार एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

रोबोटिक्स, कोडिंग, मार्शल आर्ट व सांस्कृतिक प्रतिभाओं को सम्मान

विद्यालय के होनहार छात्रों को उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

  • रोबोटिक्स और कोडिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।
  • मार्शल आर्ट और कराटे में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
  • विद्यालय के छात्रों ने शहीद दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें मेडल एवं प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया।

मीडिया कर्मियों और अभिभावकों का सम्मान

विद्यालय ने समाज में सकारात्मक योगदान देने वाले प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया कर्मियों को प्रशस्तिपत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस आयोजन में विद्यालय के अभिभावकों को विशेष सम्मान दिया गया, जिससे उनकी भूमिका और समर्थन को सराहा गया।

शिक्षकों का सम्मान और कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने अपने सभी शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया और उनके योगदान की प्रशंसा की।
सभी उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने विद्यालय की उपलब्धियों को सराहा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts