बेगूसराय में चुनाव से पहले अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, चार कट्टा, कारतूस व हथियार बनाने का सामान बरामद; STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई। बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बरारी दियारा इलाके में उक्त कार्रवाई की गयी है।
21 अक्टूबर, बेगूसराय (बेगूसराय , बिहार) :
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जिले में अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है।
एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बरारी दियारा इलाके में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
इस कार्रवाई में पटना एसटीएफ को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर साहेबपुर कमाल थाना, अनुमंडल पदाधिकारी बलिया, और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान तीन को हथियार बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई:
1. मिथुन कुमार (पिता: ललन यादव)
2. शैलेश यादव (पिता: शिवजी यादव)
3. ललन यादव (पिता: स्व. राजदीप यादव)
(तीनों निवासी: मथार, थाना मुफस्सिल, जिला खगड़िया)
मौके से पुलिस ने चार लोकलमेड कट्टा, एक अर्धनिर्मित कट्टा, दो कारतूस और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है।
पुलिस सभी अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
बाइट – बेगूसराय एसपी मनीष
Caption :
बेगूसराय में चुनाव से पहले अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, चार कट्टा, कारतूस व हथियार बनाने का सामान बरामद; STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।
Begusarai | The police and STF (Special Task Force) busted a mini gun factory in the Sahebpur Kamal police station area; 3 arrested. SHABD,बेगूसराय, October 21,












