SHABD, वाराणसी, August 10,
वाराणसी, 10 अगस्त – सावन महीने के अंतिम दिन वाराणसी के ऐतिहासिक आत्मविश्वेश्वर मंदिर में आरती के दौरान आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में मुख्य पुजारी सहित 7 लोग झुलस गयें, जिनमें से एक की हालत नाज़ुक बतायी जा रही है।
विशेष हरियाली शृंगार के दौरान हुआ हादसा–
श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में विशेष हरियाली शृंगार किया गया था। इस बार पूरे गर्भगृह और मंदिर परिसर को रूई से सजाया गया था। शनिवार की देर शाम करीब 8:00 बजे आरती के दौरान दीपक की लौ सजावट में लगी रूई के संपर्क में आ गयी, जिससे आग ने तेज़ी से पूरे गर्भगृह को अपनी चपेट में ले लिया।
श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी–
आग लगते ही गर्भगृह में मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। धुआं और लपटें फैलने के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में मुख्य पुजारी समेत 7 लोग झुलस गए। सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति लगभग 65% तक झुलसने के कारण गंभीर स्थिति में है।
पुलिस और दमकल की त्वरित कार्रवाई–
आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। एडीसीपी टी. सरवरण ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शी पंडित शिवम शर्मा ने कहा कि आरती के समय अचानक रुई में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
SHABD, वाराणसी, August 10,
Varanasi | Major Accident in Shiva City Kashi: Fire Breaks Out in Atmavishweshwar Temple During Aarti, 7 Injured