Motihari | Adapur|
घटना स्थल पर ही हो गयी बुलेट गिरि की मौत
पूर्वी चम्पारण जिले के आदापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखौरा-नरकटिया मुख्य पथ पर, छौड़ादानो थाना क्षेत्र के सेमरहिया पुरषोत्तमपुर गांव के समीप रविवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक बाइक सवार की मौत ट्रक की चपेट में आकर हो गयी।
28 वर्षीय बुलेट गिरि, जो पहाड़पुर निवासी विजय गिरी के पुत्र थे, अपने ससुराल भतनहिया से मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोतिहारी जा रहे थे। इसी दौरान, एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बुलेट गिरी के साथ दूसरी मोटरसाइकिल पर उनके ससुराल वाले भी मौजूद थे, जिन्होंने घटना की सूचना स्थानीय छौड़ादानो पुलिस को दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही एसआई रविराज राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजने की प्रक्रिया शुरू की।
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मृतक के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़े रहे। पूर्व मुखिया मुकेश यादव ने बताया कि बुलेट गिरि, योगेश्वर गिरी के दामाद थे और चिकित्सकीय इलाज के लिए मोतिहारी जा रहे थे।
वाहन नंबर की पुष्टि
मृतक की बाईक का नंबर BR05AP8958 तथा दुर्घटना में शामिल ट्रक का नंबर BR16B2199 बताया गया। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था और ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार नहीं थे।