spot_img
Tuesday, October 14, 2025
HomeBreakingरक्सौल निवासी अनिल को घायल किया, टेंपो से सड़क किनारे फेका! इलाज...

रक्सौल निवासी अनिल को घायल किया, टेंपो से सड़क किनारे फेका! इलाज के दौरान मौत

-

Motihari | रक्सौल से अनिल कुमार की रिपोर्ट|


28 वर्षीय अनिल पासवान की इलाज के दौरान मौत
रक्सौल प्रखंड के मौजे गांव निवासी 28 वर्षीय अनिल पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह अम्बिका पासवान का पुत्र था। रामगढ़वा पुलिस को बहुअरी रोड किनारे सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में अनिल मिला था।


रामगढ़वा पीएचसी से एसआरपी अस्पताल रेफर, पहुंचते ही मौत
घायल अनिल को रामगढ़वा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर सीबी कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए रक्सौल एसआरपी अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी।

मौत की खबर पर घटनास्थल पर जुटी भीड़।

जबड़े पर गहरी चोट, घुटने के पास मांस उधड़ा हुआ था
डॉ. कुमार के अनुसार अनिल के जबड़े पर गहरी चोट थी और घुटने के पास मांस व चमड़ा उधड़ा हुआ था, जिससे उसकी हालत नाजुक थी।


राहगीर ने दी पुलिस को सूचना, टेंपो से गिराकर भागा चालक
पुलिस को एक राहगीर ने सूचना दी कि एक टेंपो से किसी घायल व्यक्ति को सड़क पर फेंका गया है और टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया।


घटना स्थल को लेकर संदेह, रक्सौल टाटा मोटर्स के पास होने की आशंका
थानाध्यक्ष के अनुसार यह घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र की नहीं लगती, शायद अनिल को कहीं और टक्कर मारकर यहां फेंका गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना रक्सौल के टाटा मोटर्स के समीप हुई थी।


अनिल मेहनती युवक था, दो साल पहले हुई थी शादी
अनिल एक हठा-कठा और मेहनती युवक था। उसकी दो साल पहले शादी हुई थी और उसका एक छोटा बेटा भी है। उसकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस टेंपो और चालक की पहचान में जुट गई है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।


कैप्शन:
संदेहास्पद स्थिति में रक्सौल निवासी युवक की मौत की खबर मिलते ही घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

Motihari | Raxaul Resident Anil Paswan Injured and Thrown by Tempo on Roadside; Dies During Treatment

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts