spot_img
Wednesday, February 5, 2025
spot_img
Homeबिहारबेतियाबेतिया के गोपालपुर में झुलझी महिला की इलाज़ के दौरान मौत,...

बेतिया के गोपालपुर में झुलझी महिला की इलाज़ के दौरान मौत, शोकाकुल परिवार से मिल विधायक ने दी सांत्वना

-

हृदयानन्द सिंह यादव
बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत गोपालपुर थाना के एकडरी गांव में अप्रत्याशीत रुप से आग से झुलसी महिला प्रमीला देवी(35 वर्ष) की मौत चिकित्सा के क्रम में हो गई।प्रमीला के पति ब्यास पासवान की मृत्यु हो चुकी है। उनकी अंतिम संस्कार में माले नेता सह विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने एकड़री गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

उन्होंने कहा कि प्रशासन से मुआवजा राशि की मांग की गई है। प्रमिला की अचानक मौत से छोटे-छोटे बच्चों के सिर से मां-बाप साया उठ गया। उन्हें एक पुत्री सरस्वती कुमारी(8 वर्ष) व पुत्र शिवम कुमार(6 वर्ष) है।

मिली जानकारी के अनुसार ठंढी से बचाव के लिए प्रमिला के आग सेंकने के क्रम में आग को और तेज करने के लिए बच्चे पुआल लाकर रख दिये। जिससे आग और धधक उठी, उसी क्रम में आग उनकी साड़ी में लग गई। वह उपस्थित लोग आग बुझाने चाहा, परंतु उनका कपड़ा टेरीकॉटन होने के कारण आग काफी तेजी से फैल गई और वह गम्भीर से झुलस गई।

परिजनों ने उसे चिकित्सार्थ सिकटा, सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन प्रमिला की स्थिति गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया, जहां उनकी मौत हो गई।प्रमिला की मौत के बाद उनके दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विधायक के साथ में माले नेता गुजेश्वर गुप्ता,जितेन्द्र यादव,संजय राम,वीरबल,प्रदीप कुमार व संजय मुखिया समेत अन्य मौजूद रहे।

Woman injured in Gopalpur, Bettiah, dies during treatment; MLA Virendra prasad Gupta meets grieving family to offer condolences.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts