Motihari | रक्सौल |अनिल कुमार|
भारत- नेपाल सीमा बॉर्डर पिलर संख्या 390/3 के पास मैत्री ब्रिज पर नेपाल से आ श्रीलंकाई नागरिक को उसके भारतीय सहयोगी केरल निवासी रशीद कनौथ के साथ पकड़ गया है। इन्हें 47वीं वाहिनी के बॉर्डर इंटरेक्शन टीम के कार्मिकों ने पकड़ा है।
47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट संजय पाण्डेय, रक्सौल के दिशानिर्देश में कार्य किया गया। कमांडेंट श्री पाण्डेय को इस संहंध में सूचना मिली थी। उसी सूचना के आधार पर वाहिनी के कार्यक्षेत्र में कार्रवाई हुई। केरल निवासी भारतीय नागरिक रशीद कनौथ के साथ था श्रीलंकाई नागरिक हनीफ काची मुहम्मद (पिता – काची मुहम्मद)। बिना वैध कागजात भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे।
प्रारंभिक पूछताछ और बरामद सामान-
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उक्त नागरिक के पास वैध भारतीय वीजा न होने के कारण कानूनी कार्यवाही हेतु हरैया पुलिस को सौंप दिया गया। तलाशी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीलंकाई नागरिक के पास से उसका पासपोर्ट, श्रीलंकाई पहचान पत्र, नेपाली मुद्रा, मोबाइल फोन और कैमरा सहित कई अन्य सामान बरामद किए हैं।
जांच का फोकस-
फिलहाल विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां दोनों अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर रही हैं। जांच का मुख्य केंद्र यह पता लगाना है कि श्रीलंकाई नागरिक के भारत में अवैध घुसपैठ के पीछे का असली मकसद क्या है और केरल निवासी युवक उसे भारत में क्यों ला रहा था। एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि ये दोनों कब से एक-दूसरे के संपर्क में थे और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो काम नहीं कर रहा है।
कमांडेंट का बयान-
एसएसबी के कमांडेंट संजय पांडेय के अनुसार,
“पूछताछ और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया गया है।”
ज्ञात हो कि रक्सौल सीमा पर एसएसबी की मुस्तैदी के कारण पहले भी दर्जनों विदेशी घुसपैठियों को पकड़ा जा चुका है।
Motihari | Raxaul | Sri Lankan national and his Indian associate detained at Raxaul border without valid visa












