SHABD,बिहटा, December 27,
IIT पटना में आर्यभट्ट सुपरकंप्यूटिंग सेंटर शुरू, शोध और नवाचार को बढ़ावा। PARAM रुद्र सिस्टम से AI, डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग में तेजी और सटीकता।
27 दिसंबर, बिहटा (पटना, बिहार) :
IIT पटना में अत्याधुनिक शोध और नवाचार को गति देने के लिए आर्यभट्ट सुपरकंप्यूटिंग सेंटर (ASC) का उद्घाटन किया गया। संस्थान परिसर में यह उद्घाटन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव अमितेश कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टी. एन. सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
यह सुपरकंप्यूटिंग सेंटर राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत स्थापित किया गया है। ASC में स्थापित PARAM रुद्र सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम को C-DAC द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है और इसका निर्माण भारत में ही किया गया है।
अतिरिक्त सचिव ने बताया कि इस सेंटर से IIT पटना के शोधकर्ताओं और छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा। इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, जलवायु मॉडलिंग, जैव-प्रौद्योगिकी, सामग्री विज्ञान और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में जटिल शोध कार्य अब कम समय में और अधिक सटीकता के साथ किए जा सकेंगे। इससे शोध की गुणवत्ता बढ़ेगी और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्थान की पहचान मजबूत होगी।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह केंद्र भविष्य में उद्योगों और स्टार्टअप्स के साथ सहयोग को बढ़ावा देगा, जिससे तकनीकी नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस योगदान मिलेगा।
बाइट – अमितेश कुमार सिन्हा, अतिरिक्त सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार
बाइट – निदेशक प्रो. टी. एन. सिंह, आईआईटी पटना
Caption :
IIT पटना में आर्यभट्ट सुपरकंप्यूटिंग सेंटर शुरू, शोध और नवाचार को बढ़ावा। PARAM रुद्र सिस्टम से AI, डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग में तेजी और सटीकता।
Patna Aryabhatta Supercomputing Center Launched at IIT












