Motihari | कल्याणपुर | प्रतिनिधि|
बाल्मीकि सिरसिया थाना क्षेत्र में विवादित मौत से फैला तनाव, ग्रामीणों ने किया पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन–
कल्याणपुर थाना अंतर्गत बल्मीकि सिरसिया गांव में शुक्रवार को हाजत में बंद एक अभियुक्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गांव के 50 वर्षीय गफ्फार मियां के रूप में की गयी है, जिसे 19 वर्षीय युवती के साथ अवैध संबंध के आरोप में गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस का कहना है कि गफ्फार ने हाजत में लूंगी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि परिजन इसे हत्या बता रहे हैं।
घटना के बाद थाने पर ग्रामीणों की भारी भीड़–
घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम, डीएसपी संतोष कुमार और सीओ रणधीर कुमार थाने पहुंचे। अधिकारियों की उपस्थिति में ही हाजत का ताला खोला गया और गफ्फार के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व मृतक के परिजन थाने पर इकट्ठा हो गए।
जब शव को वाहन में रखकर भेजा जा रहा था, तो मृतक की पुत्री ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, समझाने के बाद उसने शव को जाने दिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने के बाहर पथराव भी किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात-
तनाव को देखते हुए प्रशासन ने चकिया, केसरिया, पिपरा, मेहसी और बजरंग ओपी सहित आसपास के थाना क्षेत्रों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया। कई घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, हालांकि अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बातचीत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा जा सका।
परिजनों ने लगाया हिरासत में हत्या का आरोप-
मृतक की पत्नी रुबीना खातून ने आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या पुलिस हिरासत में की गई है। उन्होंने बताया कि गफ्फार सात बच्चों के पिता थे—चार बेटे और तीन बेटियां। रुबीना ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस प्रशासन ने कहा—पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई-
थाना अध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि पदाधिकारियों की मौजूदगी में शव को हाजत से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक एसडीपीओ और बड़ी संख्या में पुलिस बल थाने में ही मौजूद थे। वहीं, फॉरेंसिक टीम (एफएलएस) देर रात तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी।
Motihari | Kalyanpur | Rape Accused Commits Suicide in Police Lockup, Sparks Panic in the Area
Motihari Kalyanpur Rape Accused Commits Suicide in Police Lockup, Sparks Panic in the Area












