spot_img
Friday, November 7, 2025
Homeबिहारमोतिहारीबिहार चुनाव-2025: मतदाताओं तक EPIC (वोटर आईडी) पहुंचाने में जुटा डाक विभाग

बिहार चुनाव-2025: मतदाताओं तक EPIC (वोटर आईडी) पहुंचाने में जुटा डाक विभाग

-

Motihari |रक्सैल|अनिल कुमार|

छुट्टी के दिन भी चला विशेष वितरण अभियान-

रक्सौल| बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिले के सभी डाक कर्मी पूर्ण समर्पण और तत्परता के साथ कार्य में जुट गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं तक उनके फोटोयुक्त पहचान पत्र (ईपीआईसी) समय पर पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने युद्धस्तर पर अभियान शुरू किया है।

चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य ने बताया कि मोतिहारी जिले में कुल एक लाख 16 हजार ईपीआईसी का वितरण किया जाना है। इस लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए डाक विभाग ने रविवार सहित अवकाश के दिनों में भी विशेष अभियान चलाया है।

उन्होंने बताया कि विभाग ने मतदाताओं की सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ईपीआईसी पर प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर अंकित किया है। साथ ही बुकिंग एवं वितरण के दौरान संबंधित मतदाता को एसएमएस भेजा जा रहा है, ताकि वे वितरण प्रक्रिया की स्थिति से अवगत रह सकें।

डॉ. आदित्य ने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए सभी डाक कर्मियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और कार्य की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गुरुवार तक पूरे जिले में ईपीआईसी वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने छुट्टी के दिन भी पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे डाक कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में डाक विभाग की भूमिका अहम है। कर्मियों की मेहनत और प्रतिबद्धता से निर्वाचन की तैयारियों को गति मिल रही है।

उन्होंने अपील की कि जिन मतदाताओं को ईपीआईसी वितरण संबंधी संदेश प्राप्त हो गया है, यदि उन्हें कल तक पहचान पत्र नहीं मिलता है, तो वे अपने संबंधित डाकघर से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करें और अपना कार्ड ले लें।

Motihari news |Raxaul | Bihar Elections-2025: Postal Department engaged in delivering EPIC (Voter ID) to voters.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts