spot_img
Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeBig Breakingछठी मइया के गीतों की प्रणेता शारदा सिन्हा नहीं रहीं, पुत्र अंशुमान...

छठी मइया के गीतों की प्रणेता शारदा सिन्हा नहीं रहीं, पुत्र अंशुमान ने कहा- मां को छठी मईया ने बुला लिया

-

नई दिल्ली से आनंद कुमार सिंह की रिपोर्ट।

बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर मंगलवार की रात 10:16 में लिखा-

आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे।मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है। मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं। #

बताया जा रहा है कि गायिका श्रीमती सिन्हा के पति बृजकिशेर सिन्हा का निधन करीब महीने ( 22 सितंबर को) पहले ब्रेन हेमरेज के चलते हो गया था। जिससे वे काफी सदमे मे थीं।

x पर अंशुमान ने अपनी मां लोक गीयिका शारदा सिन्हा के निधन की पुष्टि की।

इसके पूर्व आज दोपहर करीब 2:00 बजे से ही उनके निधन की उफवाहें इंटरनेट मीडिया पर वायरल होती रहीं। उनके चाहनेवाले भी बिना आधिकारिक पुष्टि के भावुकता में व अज्ञानवश एक-दूसरे को उनके निधन की अफवाह शेयर करते रहें।

बिहार की कोकिला, लोक गीतों की प्रणेता नाम से मशहूर गायिका शारदा सिन्हा ने 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में आख़िरी सांसें लीं।

पिछले कुछ दिनों से एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें/ पूर्री खबर केलिए कृपया नीचे लिंक को क्लिक करें-

हालांकि उनके बेटे अंशुमान स्वयं एक्स पर लाइव आकर लोगों को अफवाहों से बचने की अपील करते रहें। बताते रहे कि उनकी अभी हैं और संघर्ष कर रहीं हैं।

Chhathi Maiya’s songs praneta(प्रणेता) Sharda Sinha is no more; her son Anshuman said, ‘Chhathi Maiya has called her.'” Photo@ sharda sinha account. #Today’s_current_news_Updates #Aaj_ki_taza_khabar

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts