SHABD,पटना सिटी, September 18,
गुरु तेगबहादुर जी की शहादत पर पटना साहिब से जागृति यात्रा निकली, जो 9 शहरों से होते हुए आनंदपुर साहिब पहुँचेगी। उपमुख्यमंत्री समेत कई नेता शामिल हुए।
18 सितंबर , पटना सिटी(पटना , बिहार) :
सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर जी की शहादत की स्मृति में पटना साहिब स्थित तख्त श्रीहरिमंदिर साहिब से जागृति यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कहा-
“गुरु तेगबहादुर जी ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, और उसी शहादत की स्मृति में यह यात्रा निकाली गयी है।”
यह जागृति यात्रा नौ शहरों से गुजरते हुए पंजाब के आनंदपुर साहिब में समाप्त होगी।
बाइट – जसवंत सिंह,श्रद्धालु
बाइट – जसमीत कौर, श्रद्धालु
Caption :
गुरु तेगबहादुर जी की शहादत पर पटना साहिब से जागृति यात्रा निकली, जो 9 शहरों से होते हुए आनंदपुर साहिब पहुँचेगी। उपमुख्यमंत्री समेत कई नेता शामिल हुए।
Patna | jagriti Yatra on the Martyrdom of Guru Tegh Bahadur Ji Held in Patna Sahib SHABD,पटना सिटी, September 18,
Patna Cultural news, jagriti Yatra, Martyrdom of Guru Tegh Bahadur Ji, Patna Sahib, Anandpur Sahib Panjab, 9 Cities, नौ शहरों से गुजरेगी, शहादत पर जागृति यात्रा,