spot_img
Friday, September 19, 2025
Homeबिहारमोतिहारीस्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्सौल में स्वास्थ्य शिविर का...

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्सौल में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

-


प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विशेष पहल-

रक्सौल। अनिल कुमार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” की शुरुआत करते हुए स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने पनटोका पंचायत भवन परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री का प्रसारित भाषण भी सुना।


75,000 आरोग्य मंदिरों और 1 लाख से अधिक शिविरों का आयोजन

विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान एवं 8वें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर के 75,000 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 1 लाख से भी ज्यादा स्वास्थ्य शिविरों का संचालन किया जाएगा। उनका कहना था कि यह पहल महिलाओं एवं बच्चों के साथ परिवारों के स्वास्थ्य को नई ऊर्जा और समाज को मजबूत आधार प्रदान करेगी।


15 दिनों तक चलेगा स्वास्थ्य शिविर

उन्होंने जानकारी दी कि यह शिविर लगातार 15 दिनों तक आयोजित होंगे। यहाँ महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भी कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर लागू किया जा रहा है।


जनभागीदारी से बनेगा जन आंदोलन

विधायक ने अपील की कि स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर इस पहल का हिस्सा बने और इसे एक सशक्त जन आंदोलन में बदलने में सहयोग दें।


कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव रंजन, हेल्थ मैनेजर डॉ. आशीष मंडल, अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, इन्द्रशन पटेल समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Motihari Raxaul Inauguration of Health Camp under ‘Swasth Naari, Shashakt Parivar Abhiyan’ in Raxaul

Motihari Raxaul Health Camp under ‘Swasth Naari, Shashakt Parivar Abhiyan

Sources

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts