Motihari| देश वाणी, संवाददाता |
नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई–
नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मछली के कैरेट में छिपाकर लायी जा रही नेपाली शराब की बड़ी खेप ज़ब्त की। इस दौरान एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया।
यह शराब मछली रखने वाले थर्मोकॉल के बने डब्बे में छुपाकर रखा गया था। उसे समान ढोने वाले टेम्पो पर लादकर लायी जा रही थी। पुलिस ने बताया कि कुल 173.7 लीटर शराब ज़ब्त की गयी है।

सूचना पर हुई कार्रवाई–
पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से ढाका होते हुए मोतिहारी में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही थी। तस्कर नीले रंग के टेम्पो में मछली की खेप के साथ शराब छिपाकर ला रहा था। नगर पुलिस ने सूचना मिलते ही कमला रोड पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया और संदिग्ध वाहन को रोक लिया।
मछली की परत के नीचे छिपाई गई शराब–
पहली नज़र में वाहन मछली से भरा हुआ दिखा। लेकिन जब कैरेट खोले गए तो पुलिस को अंदर छिपाई गई नेपाली शराब की बड़ी मात्रा मिली। तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां पूछताछ में उसने कई अहम जानकारियाँ दीं।
सप्लायर और रिसीवर की पहचान–
पुलिस ने बताया कि शराब सप्लाइ नेटवर्क से जुड़े सप्लायर और रिसीवर की पहचान हो चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
डीएसपी ने टीम की सराहना की–
सदर डीएसपी दिलीप सिंह ने कहा कि नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन और उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस नेटवर्क से जुड़े सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
Motihari | Nepali liquor hidden in fish crates seized from tempo by town Police, one arrested.