spot_img
Saturday, September 20, 2025
HomeBig Breaking250 भारतीय छात्र नेपाल के भरतपुर मेडिकल कॉलेज से सुरक्षा की दृष्टि...

250 भारतीय छात्र नेपाल के भरतपुर मेडिकल कॉलेज से सुरक्षा की दृष्टि से भारत लौटे

-

Motihari | Raxaul| अनिल कुमार |


कॉलेज प्रशासन ने बिगड़ते हालात के बीच लिया निर्णय

रक्सौल। अनिल कुमार। नेपाल के भरतपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे तकरीबन 250 भारतीय छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए भारत भिजवा दिया है। आशंका थी कि हालात बिगड़ सकते हैं, इसी कारण छात्रों को नेपाल पुलिस की सुरक्षा में भरतपुर से रक्सौल बॉर्डर तक लाया गया। सीमा पर भारतीय प्रशासन को सौंपे जाने के बाद छात्र अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गए।

छात्रों के लिए बॉर्डर पर इंतज़ाम

रक्सौल सीमा पर पहले से ही निजी गाड़ियां और बसें खड़ी थीं, जिनसे छात्र पटना और अन्य शहरों की ओर निकल गए। घोड़ासहन निवासी छात्र यश जायसवाल ने बताया कि आंदोलन के दौरान कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को हॉस्टल से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य न होने से क्लास बंद थीं और इसी वजह से घर भेजा गया है।

छात्राओं ने जताई राहत की भावना

मुजफ्फरपुर की छात्रा निकहत प्रवीण ने कहा कि वे कॉलेज परिसर में सुरक्षित थीं, लेकिन अपने वतन लौटकर राहत महसूस कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नेपाल तभी लौटेंगी जब माहौल पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।

नेपाल प्रशासन का आभार व्यक्त किया

छात्रों ने नेपाली प्रशासन और पुलिस का आभार जताया। उनका कहना था कि उन्हें न केवल सुरक्षित रास्ता मुहैया कराया गया बल्कि बॉर्डर तक पुलिसकर्मी लगातार सुरक्षा देते रहे।

परिजनों के साथ छात्रों को भी मिली राहत

इस घटनाक्रम से छात्रों के साथ ही उनके परिजन भी निश्चिंत दिख रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। हालात सामान्य होते ही पढ़ाई दोबारा शुरू की जाएगी और सभी छात्रों को बुलाया जाएगा।

Motihari | Raxaul| 250 Indian Students from Bharatpur Medical College Return Home Amid Precaution; Nepal Administration Ensures Safe Passage to Raxaul Border

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts