SHABD,दरौंदा, October 30,
सिवान के दरौदा में एएसआई अनिरुद्ध कुमार की गला रेतकर हत्या। शव 60 फुट चंवार से मिला। इलाके में दहशत, पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
30 अक्टूबर, दरौदा (सिवान , बिहार) :
सिवान जिले के दरौदा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज़ खबर सामने आयी है। दरौदा थाने में तैनात एएसआई अनिरुद्ध कुमार का शव गुरुवार की सुबह उजाय सिसाव मठिया के पास 60 फुट चंवार से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि एएसआई की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या की गयी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। चुनावी माहौल में एक पुलिस कर्मी की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं।
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल बना हुआ है।
बाइट -एसपी मनोज तिवारी , सिवान
Caption :
सिवान के दरौदा में एएसआई अनिरुद्ध कुमार की गला रेतकर हत्या। शव 60 फुट चंवार से मिला। इलाके में दहशत, पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
Siwan |ASI Anirudh Kumar’s throat slit in Darauli, panic in the area. SHABD,दरौंदा, October 30, बाइट -एसपी मनोज तिवारी , सिवान












