SHABD,पूर्णिया, January 27,
पूर्णिया की एसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि यह घटना सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर पोस्ट किए जाने को लेकर हुए विवाद के कारण अंजाम दी गयी।
27 जनवरी, पूर्णिया (पूर्णिया, बिहार) :
पूर्णिया में दिनदहाड़े युवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस संबंध में पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वीटी सेहरावत ने बताया कि यह घटना सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर पोस्ट किए जाने को लेकर हुए विवाद के कारण अंजाम दी गयी।
हालांकि एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि हत्या के पीछे अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही है। अभियुक्तों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आज ही मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने नमक व्यवसायी सूरज बिहारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय सूरज बिहारी के साथ उनका निजी बॉडीगार्ड भी मौजूद था, लेकिन अपराधियों ने उसे संभलने का मौका नहीं दिया और गोलीबारी में वह भी घायल हो गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है।
इस स्टोरी फोल्डर में :
बाइट:
स्वीटी सेहरावत, एसपी पूर्णिया
Caption : पूर्णिया की एसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि यह घटना सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर पोस्ट किए जाने को लेकर हुए विवाद के कारण अंजाम दी गयी।
Purnia | Young businessman murdered in broad daylight , shootout sparked by social media controversy.
SHABD,पूर्णिया, January 27,












