spot_img
Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeबिहारपटनापटना के साउथ प्वाइंट स्कूल में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरुकता के...

पटना के साउथ प्वाइंट स्कूल में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरुकता के लिए हुई संस्कृतिक ज्ञान प्रतियोगिता

-

भारतीय संस्कृति से जुड़े प्रश्नों के उत्तर के साथ गीता के श्लोकों का पाठ भी।

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 24 फरवरी ::

पटना के साउथ प्वाइंट स्कूल में दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन द्वारा सोमवार (24 फरवरी 2025) को एक विशेष संस्कृतिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, धरोहर, इतिहास, गीता और पारंपरिक ज्ञान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

कार्यक्रम का उद्घाटन दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के निदेशक डॉ. राकेश दत्त मिश्र एवं विद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिखा मिश्र ने किया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9 तक की छात्राओं ने भाग लिया और भारतीय संस्कृति से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देने के साथ-साथ गीता के श्लोकों का पाठ किया।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी बुद्धिमत्ता, ज्ञान और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम का प्रदर्शन किया। विभिन्न श्रेणियों में विजेता छात्राओं को आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

विद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिखा मिश्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल शिक्षा का स्तर बढ़ता है, बल्कि विद्यार्थी अपनी सांस्कृतिक धरोहर को भी समझते और सम्मान देते हैं।

प्रतियोगिता में कक्षा 6 की अभिलाषा कुमारी, अनन्या कुमारी, कक्षा 7 की जाह्नवी सिंह, अनामिका राज, कक्षा 8 की ईशा, सृष्टि कुमारी, पायल कुमारी एवं कक्षा 9 की रागिनी कुमारी और अंजल राज ने गीता के श्लोकों का पाठ किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार से मनोज मिश्र, विजय उपाध्याय, प्राचार्या डॉ. शिखा मिश्र, फाउंडेशन की ओर से सुबोध कुमार सिंह, बिनोद कुमार सिंह, डॉ. राकेश दत्त मिश्र सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Patna| Cultural Knowledge Competition Held at Patna’s South Point School to Raise Awareness About Indian Culture
Students answered questions related to Indian culture and recited verses from the Gita.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts