पटना मेट्रो परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने आज निरीक्षण किया।
03 सितंबर , पटना (पटना, बिहार):
पटना मेट्रो परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने आज निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रो डिपो और चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के बैरिया स्थित मेट्रो डिपो का दौरा किया था। उन्होंने वहां पटरी पर खड़ी तीन बोगियों वाली नीले रंग की मेट्रो ट्रेन को देखा और इंजीनियरों से निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली थी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मेट्रो परियोजना के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ काम पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री द्वारा लगातार की जा रही निगरानी से यह स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि पटना मेट्रो परियोजना अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। इससे राजधानीवासियों को शीघ्र ही मेट्रो सेवा का लाभ मिलने की उम्मीद है।
video, photos
Caption:
पटना मेट्रो परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने आज निरीक्षण किया।