पटना से जितेंद्र कुमार सिन्हा।
पटना में गरिमामय ध्वजारोहण समारोह का आयोजन-
पटना में दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फाउंडेशन के निदेशक डॉ. राकेश दत्त मिश्र द्वारा ध्वजारोहण से हुई,।जिसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। डॉ. मिश्र ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने को ही सच्चा राष्ट्रधर्म बताया।
संविधान के प्रति जागरूकता और राष्ट्र निर्माण का संकल्प-
फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी राष्ट्र निर्माण और जनकल्याणकारी गतिविधियों में सक्रिय रहने की प्रतिबद्धता जतायी।वहीं उपाध्यक्ष डॉ. ऋचा दुबे ने युवाओं से स्वतंत्रता, समानता और न्याय जैसे संवैधानिक स्तंभों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस अवसर पर रमेश कुमार, लक्ष्मण पाण्डेय और राजीव झा समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
सामाजिक समरसता के लिए मिठाई वितरण-
समारोह के समापन पर सामाजिक समरसता को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। इस मौके को और भी खास बनाने के लिए फाउंडेशन द्वारा बच्चों के बीच जलेबी और मिठाइयाँ बांटी गयीं। देशभक्ति गीतों और संवादों से भरे इस आयोजन ने राष्ट्रप्रेम और सामाजिक दायित्व के प्रति संस्था के समर्पण को प्रदर्शित किया।
Patna | Divya Renovation Foundation celebrated 77th Republic Day












