Patna| जितेंद्र कुमार सिन्हा|
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक, तीन नए विभागों के गठन पर मुहर
राज्य सरकार ने मंगलवार को कई अहम निर्णय लेते हुए तीन नए विभागों — युवा, रोजगार और कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, तथा नागर विमानन विभाग — के गठन को मंज़ूरी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ये निर्णय सर्वसम्मति से पारित किए गए।
विभागों के नाम में किया गया परिवर्तन-
बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि मंत्रिपरिषद ने श्रम संसाधन विभाग का नाम बदलकर श्रम संसाधन और प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग रखने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही, कला, संस्कृति और युवा विभाग का नाम अब केवल कला और संस्कृति विभाग कर दिया गया है।
नये संस्थान होंगे स्थापित–
कैबिनेट ने राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय (MSME Directorate) तथा बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम के गठन को भी मंजूरी दे दी है। इन संस्थानों के माध्यम से राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और स्थानीय उद्यमियों को बेहतर अवसर देने का लक्ष्य रखा गया है।
महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा-
सरकार ने अपने कर्मियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) एवं मुद्रास्फीति राहत भत्ता (DR) में 5 प्रतिशत की वृद्धि को मंज़ूरी दे दी है। नई दरें 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होंगी।
शहीद के परिजन को सरकारी नौकरी-
अपर मुख्य सचिव चौधरी ने बताया कि कैबिनेट ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए बीएसएफ उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र को सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है। सरकार ने इस कदम को शहीदों के सम्मान और उनके परिवारों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया है।
युवाओं के कौशल विकास पर ज़ोर-
बैठक में युवाओं के लिए विद्यार्थी कौशल कार्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई। इस कार्यक्रम का संचालन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) की सहायता से किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक बाजार की जरूरतों के अनुरूप कौशल प्रदान करना है।
कुल 29 प्रस्तावों को मिली मंज़ूरी-
बैठक में विभिन्न विभागों से आए कुल 29 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें से सभी को मंजूरी दे दी गई। सरकार का कहना है कि इन निर्णयों से राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था अधिक सुसंगठित होगी और रोजगार व विकास के नए अवसर खुलेंगे।
Patna| Names of Several Bihar Government Departments Changed; 29 Proposals Approved Including Formation of Three New Departments
State Cabinet Gives Nod to Significant Administrative Restructuring
Patna Bihar Cabinet Approved 29 Proposals Including Formation of Three New Departments












