नई दिल्ली से देश वाणी संवाददाता आनंद सिंह।
प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए राज्यों में ट्रेन द्वारा प्याज की खेप पहुँचायी जा रही है। पीआईबी की विज्ञप्ति के आनुसार सरकार की मंशा है कि आमजन को 35 ₹ खुदरा क़ीमत पर प्याज़ उपलब्ध हो।
आजादपुर मंडी में प्याज उतारा जाएगा, आंशिक स्टॉक 35 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
नासिक से 840 मीट्रिक टन प्याज लेकर ट्रेन गुवाहाटी पहुंचेगी।
उपभोक्ता मामले विभाग के मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) द्वारा खरीदा गया 840 मीट्रिक टन प्याज दिल्ली-एनसीआर में खपत के लिए बुधवार को दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।
बाजार में समग्र उपलब्धता बढ़ाने के लिए अधिकांश प्याज आजादपुर मंडी में उतारा जाएगा जबकि स्टॉक का कुछ हिस्सा 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
आज़ादपुर मंडी में बड़े पैमाने पर प्याज उतारे जाने का असर नीचे दिए गए ग्राफ में देखा जा सकता है:
दिल्ली-एनसीआर में ट्रेन द्वारा पहुंचाई गई प्याज की यह दूसरी बड़ी खेप है। इससे पहले एनसीसीएफ ने 20 अक्टूबर, 2024 को कंडा एक्सप्रेस द्वारा 1,600 मीट्रिक टन प्याज किशनगंज स्टेशन पर पहुंचाया था।