SHABD,नालंदा, October 24,
नालंदा पुलिस ने सोहसराय में छापेमारी कर अवैध आग्नेयास्त्र, उपकरण और नकद जब्त किय्, दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
24 अक्टूबर, सोहसराय (नालंदा, बिहार) :
नालंदा पुलिस ने सोहसराय थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध आग्नेयास्त्र और आग्नेयास्त्र बनाने वाले उपकरण जब्त किये हैं।
पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक ने बताया कि बिहार शरीफ के मंसूरनगर छोटी पहाड़ी में दिलीप मिस्त्री के घर की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान एक लोकलमेड कट्टा, एक .315 बोर का दो नाली कट्टा, तीन अर्धनिर्मित बट, अर्धनिर्मित बैरल, .315 बोर के कारतूस और नकद 5,950 रुपये सहित कई अवैध उपकरण बरामद किये गये।
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।
बाइट – डीएसपी नुरुल हक
Caption :
नालंदा पुलिस ने सोहसराय में छापेमारी कर अवैध आग्नेयास्त्र, उपकरण और नकद बरामद किए, दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Nalanda | Police Seized Illegal Firearms and Equipment in Sohsarai, Two Arrested. Video-SHABD,नालंदा, October 24,












