SHABD,नालंदा, January 19,
नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने आरसीपी सिंह की जदयू में वापसी का विरोध किया। बोले– अंतिम फैसला नीतीश कुमार का होगा, लेकिन आपत्तिजनक बयानों के कारण वे पक्ष में नहीं
19 जनवरी, नालंदा (नालंदा , बिहार) :
नालंदा से जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जदयू में दोबारा शामिल होने की अटकलों पर खुलकर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह को पार्टी में शामिल किया जाना चाहिए या नहीं, इसका अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही लेंगे, लेकिन व्यक्तिगत रूप से वे इस फैसले के पक्ष में नहीं हैं।
कौशलेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जदयू के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से न केवल पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है, बल्कि आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी नाराजगी देखी गयी है।
इस स्टोरी फोल्डर में :
बाइट –
कौशलेंद्र कुमार सांसद , नालंदा
Caption :
नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने आरसीपी सिंह की जदयू में वापसी का विरोध किया। बोले– अंतिम फैसला नीतीश कुमार का होगा, लेकिन आपत्तिजनक बयानों के कारण वे पक्ष में नहीं
Nalanda| JDU MP Kaushlendra Kumar expressed opposition to the return of RCP Singh.












