Motihari|निखिल विजय कुमार सिंह|
शहर के ठाकुरवाड़ी डीह में सनसनीखेज वारदात-
मोतिहारी के ठाकुरवाड़ी डीह मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार पेशेवर अपराधियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने रूपेश कुमार नामक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि युवक की आंतें बाहर निकल आयीं। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू की।
त्वरित कार्रवाई में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार–
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल छापेमारी शुरू की और वारदात के महज एक घंटे के भीतर दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान छतौनी थाना क्षेत्र के भवारीपुर जिरात निवासी ऋतिक कुमार सिंह और शिवम गुप्ता के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने रूपेश पर हमला करने की बात स्वीकार कर ली है। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में घटना का कारण आपसी विवाद सामने आया है।
नशे की हालत में विवाद बना हमले का कारण-
बताया जा रहा है कि देनों अभियुक्त बाइक से बनियापट्टी होते हुए धर्मसमाज चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बनियापट्टी चौक पर रूपेश कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। पुलिस के अनुसार, रूपेश नशे की हालत में था और उसने बाइक रोककर बदमाशों पर जबरन कोल्ड ड्रिंक पीने का दबाव बनाया। इस दौरान उनके बीच मारपीट भी हुई।
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया, लेकिन बदमाश इसे भूल नहीं पाए। कुछ देर बाद वे रूपेश को खोजते हुए ठाकुरवाड़ी डीह पहुंचे और वहां उसे अकेला पाकर चाकू से हमला कर दिया।
गिरफ्तार बदमाशों का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास–
पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि गिरफ्तार ऋतिक और शिवम पेशेवर अपराधी हैं। ऋतिक पर आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी और लूट जैसे दस से अधिक मामले विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। वह पहले भी फारविसगंज, पूर्णिया, सहरसा और मोतिहारी की जेलों में सजा काट चुका है।
वहीं, दूसरा अभियुक्त शिवम गुप्ता भी पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से लिखित आवेदन का इंतजार है, जिसके बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
Motihari | Stabbing, Youth attacked in Thakurwadi Deeh, town police nab miscreants within an hour












