ज़ब्त कफ सिरप की कुल कीमत 1,05,930 रुपये आंकी गयी
वार्ड नंबर 16 निवासी चालक फिरोज आलम गिरफ्तार।
Raxaul Nepal boarder news by अनिल कुमार।
मोतिहारी।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हरैया थाना पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक ट्रक जब्त किया और चालक को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हरैया थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक के माध्यम से बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप नेपाल भेजी जा रही है। इस सूचना पर हरैया थाना प्रभारी अंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एकीकृत जांच चौकी में कस्टम क्लीयरेंस के लिए जा रही नेपाली नंबर की एक ट्रक से 642 बोतल (प्रत्येक 100 एमएल) ऑनरेक्स सिरप बरामद की गई। इसे नशीली दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
इस मामले में ट्रक चालक, रक्सौल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 परेउवा निवासी स्व. मो. अब्बास के पुत्र फिरोज आलम को गिरफ्तार किया गया है। बरामद कफ सिरप की कुल कीमत 1,05,930 रुपये आंकी गई है।
Truck Loaded with Intoxicating Cough Syrup Seized at Nepal Border, Driver Arrested