Motihari | रक्सौल| अनिल कुमार|
बटालियन मुख्यालय पर सामूहिक गायन कार्यक्रम
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 47वीं वाहिनी, रक्सौल ने शुक्रवार को राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक सामूहिक राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम वाहिनी मुख्यालय के साथ-साथ सभी बाहरी सीमा चौकियों पर भी आयोजित किया गया था।
प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण-
सामूहिक गायन के बाद, बल के सभी कर्मियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा।
वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति-
इस अवसर पर कमांडेंट संजय पांडेय, उप कमांडेंट अगाले प्रियदर्शन अरुण, खेम राज सहित वाहिनी के अन्य अधिकारी और समस्त बलकर्मी उपस्थित रहे।
परिसर में गूंजा देशभक्ति का जयघोष
पूरा परिसर ‘वंदे मातरम्’ के जयघोष से गूंज उठा, जिससे चारों ओर देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव का माहौल छा गया।
फोटो/वीडियो कैप्शन: रक्सौल में एसएसबी ने मनाई ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ।
Motihari Raxaul SSB Commemorates 150th Anniversary of ‘Vande Mataram’ in Raxaul.












