रक्सौल।अनिल कुमार।
सूर्य मंदिर छठ घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए तैयारी अंतिम चरण में–
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रक्सौल शहर में तैयारियाँ जोरों पर हैं। मेन रोड स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर छठ घाट को सजाने-संवारने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। 27 अक्टूबर को होने वाले सांध्य अर्घ्य के लिए व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाट परिसर में साफ-सफाई और सजावट का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
सूर्य मंदिर समिति और नगर परिषद मिलकर कर रहे हैं तैयारी–
सूर्य मंदिर समिति के सचिव शंभु प्रसाद चौरसिया और मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि नगर परिषद रक्सौल और रिपूराज एग्रो प्रा. लि. के सहयोग से मंदिर परिसर, घाट और तालाब की सफाई, रंगाई-पुताई तथा आकर्षक विद्युत और पुष्प सज्जा का कार्य किया जा रहा है। व्रतियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, माइकिंग सिस्टम और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
भव्य पंडाल और सेल्फी प्वाइंट बने आकर्षण का केंद्र–
सूर्य मंदिर परिसर में एक भव्य पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें स्वच्छता और जन-जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण–
पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार और थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने रविवार को सूर्य मंदिर घाट पर चल रही तैयारियों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
अन्य घाटों पर भी जोर-शोर से चल रही तैयारियाँ–
नगर परिषद रक्सौल की ओर से छठियाघाट, बाबा मठिया घाट, कस्टम घाट और भकुआ ब्रह्म घाट पर भी व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएँ की जा रही हैं, जो अब अंतिम चरण में हैं।
इस अवसर पर समिति के सदस्य राकेश कुशवाहा, राजू कुमार गुप्ता, पवन किशोर कुशवाहा और दीपक कुमार गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।
फोटो: रक्सौल में सूर्य मंदिर छठ घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए की जा रही मुकम्मल तैयारी अंतिम चरण में
Motihari Raxaul Preparations for devotees and worshippers at the Surya Mandir Chhath Ghat are in their final stage; a grand marquee, attractive electric and floral decorations, and a selfie point will be special attractions.












