Motihari |रक्सौल |अनिल कुमार |
हरैया पुलिस और एसएसबी की संयुक्त छापेमारी में सफलता–
हरैया थाना क्षेत्र के सीवान टोला बॉर्डर पर शुक्रवार देर शाम हरैया पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (47वीं एसएसबी) की संयुक्त टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने दो कचरा गाड़ियों से नेपाल से लाई जा रही अवैध शराब जब्त की और एक पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया।
शराब से भरी बोतलें बरामद–
जांच के दौरान तस्करों के कब्जे से 300 एमएल की कुल 240 बोतल नेपाली शराब मिली, जिसकी कुल मात्रा करीब 72 लीटर बताई गयी है। पुलिस ने शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त गाड़ियों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी–
थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया.
“गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और मामले में संबंधित धाराओं के तहत विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम लगातार निगरानी कर रही है।”
फोटो व वीडियो: हरैया पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, नेपाली शराब के साथ महिला-पुरुष गिरफ्तार
Motihari Raxaul Man Woman Arrested with Nepalese Liquor at Siwan Tola Border












