रक्सौल।अनिल कुमार।
हरैया पुलिस ने नेपाली शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। एक ई-रिक्शा व उसपर छुपायी गयी शराब को ज़ब्त किया गया है। उसके चालक को भी गिरफ्तार किया है। चालक की पहचान लक्ष्मीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
इस संबंध में हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक ई-रिक्शा के तहखाने में नेपाली शराब छुपाकर बाइपास होते हुए ओवरब्रिज के रास्ते ले जायी जा रही है।
सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया और बाइपास पर वाहनों की जांच शुरू की गयी।
जांच के क्रम में एक ई-रिक्शा को रोककर उसकी डिक्की की तलाशी ली गयी। जिसमें 21 पीस एंबीशन और 51 पीस कस्तूरी नेपाली शराब मिली। जिसकी कुल मात्रा 15.3 लीटर है। इस तरह कुल 72 पीस नेपाली शराब जब्त की गयी।
गिरफ्तार चालक की पहचान रक्सौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी बुधन राम के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Motihari | Raxaul| Liquor concealed under the seat of an e-rickshaw was seized, the e-rickshaw was confiscated and the driver was arrested.












