जम्मू-कश्मीर हमले के बाद सीमा पर सुरक्षा कड़ी
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। इसी दौरान रक्सौल बॉर्डर पर इमिग्रेशन विभाग ने एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
टूरिस्ट वीजा खत्म, फिर भी भारत में रह रहा था-
गिरफ्तार युवक का नाम ईटान बेन शहर है, जो अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत से है। ईटान 7 अगस्त 1983 को मिनेसोटा में जन्मा था और उसके पास 29 अगस्त 2033 तक वैध अमेरिकी पासपोर्ट है। वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था, लेकिन उसका वीजा पहले ही समाप्त हो चुका था।
वीजा समाप्त होने के बाद भी दोबारा भारत में घुसा
भारत सरकार ने अक्टूबर 2024 में वीजा खत्म होने के कारण उसे भारत से बाहर कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद ईटान ने एक बार फिर गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश किया और बिना किसी वैध दस्तावेज के यहां रह रहा था।
नेपाल भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया
शुक्रवार को जब ईटान चोरी-छिपे नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था, तब रक्सौल बॉर्डर पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि उसके पास भारत में रहने का कोई वैध कागज नहीं था।
पुलिस जांच में जुटी
इमिग्रेशन विभाग ने इसकी सूचना हरैया थाना प्रभारी किशन कुमार पासवान को दी। इसके बाद पुलिस ने ईटान को हिरासत में ले लिया। अब पुलिस उसके भारत में रहने के मकसद, संपर्कों और किसी भी तरह की सुरक्षा से जुड़ी आशंकाओं की जांच कर रही है।
फिलहाल हिरासत में, जांच जारी
भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सतर्कता के बीच सुरक्षा एजेंसियां ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रख रही हैं। ईटान फिलहाल पुलिस की हिरासत में है और पूरी घटना की गहराई से जांच की जा रही है।
फोटो कैप्शन: भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट के बीच पकड़ा गया अमेरिकी नागरिक.
क्या आप इस खबर का एक छोटा वीडियो स्क्रिप्ट भी चाहेंगे?