spot_img
Saturday, December 27, 2025
Homeबिहारमोतिहारीभारत-नेपाल सीमा पर अंतरराष्ट्रीय मिलावटी तेल तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़, 5 गिरफ़्तार

भारत-नेपाल सीमा पर अंतरराष्ट्रीय मिलावटी तेल तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़, 5 गिरफ़्तार

-

तेल चोरी और मिलावट करने वाले गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई-

रामगढ़वा पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर अंतरराष्ट्रीय टैंकरों से तेल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रेड कर कुल 57 ड्रम तेल और 23 खाली ड्रम बरामद किए। इस दौरान तस्करी नेटवर्क से जुड़े पांच प्रमुख कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

शनिवार को हुई इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया-

“यह गिरोह मुख्य रूप से ‘तेल कटिंग’ यानी टैंकरों से अवैध रूप से ईंधन निकालने के खेल में शामिल था। मोतिहारी जिला खुफिया इकाई (DIU) के प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में चली इस मुहिम में रामगढ़वा, पलानवा और रक्सौल पुलिस के सहयोग से बड़ी सफलता हाथ लगी है।”

भारी मात्रा में तेल और अन्य उपकरण बरामद-

पुलिस ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मझरिया और आमोदेई के साथ-साथ रक्सौल शहर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कुल 57 ड्रम तेल और 23 खाली ड्रम बरामद किए। ईंधन के अलावा, पुलिस ने संदिग्धों के पास से पांच मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड और 20,300 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। बरामदगी की मात्रा से स्पष्ट होता है कि यह सिंडिकेट सीमावर्ती इलाकों में काफी समय से सक्रिय था और एक सुव्यवस्थित नेटवर्क के रूप में काम कर रहा था।

पांच मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े पांच प्रमुख कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान हाकिम हवारी, भुवन राम, शशि कुमार राम, श्यामबाबू कुमार और महेश कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि इस पूरे गिरोह का मुख्य सरगना भुवन राम है। वह नेपाली तेल टैंकरों के चालकों के साथ सांठगांठ कर तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। चालक तय ठिकानों पर टैंकर रोकते थे, जहाँ से तेल निकाल लिया जाता था।

खतरनाक मिलावट के खेल का हुआ खुलासा-

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। यह गिरोह न केवल तेल चोरी करता था, बल्कि उसकी मात्रा पूरी दिखाने के लिए उसमें बड़े पैमाने पर मिलावट भी करता था। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि

 वे चोरी किए गये तेल की जगह मात्रा पूरी करने को टैंकरों में इथेनॉल नामक केमिकल मिला देते थे, जिससे ईंधन की गुणवत्ता खराब हो जाती थी। 

एसडीपीओ आनंद ने कहा कि पुलिस अब उन भू-स्वामियों की जांच कर रही है।जिनकी जमीन पर यह अवैध कारोबार चल रहा था। अगर संलिप्तता पायी गयी तो उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Motihari Raxaul International Oil Smuggling and Adulteration Syndicate Busted on Indo-Nepal Border, 5 Arrested

Major Crackdown on Oil Theft and Adulteration Ring

Related articles

Video thumbnail
भारत-नेपाल सीमा पर अंतरराष्ट्रीय मिलावटी तेल तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़, 5 गिरफ़्तार 27 December
02:04
Video thumbnail
25December 2025
01:09
Video thumbnail
ISRO launches BlueBird Block-2 satellite on LVM3-M6, PBSHABD, 24 December
00:26
Video thumbnail
‘संस्कृति के सोपान’ के लिए प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ को मिला ‘सत्याग्रह सम्मान–2025’, 21 December 2025
01:47
Video thumbnail
सहारनपुर में एक लाख का इनामी बदमाश सिराज एनकाउंटर में ढेरPBSHABD, 21 December 2025
00:45
Video thumbnail
सहारनपुर में एक लाख का इनामी बदमाश सिराज एनकाउंटर में ढेर, 30 से ज्यादा मुकदमे,PBSHABD, 21 December
00:20
Video thumbnail
कचरा गाड़ियों से लायी जा रही नेपाली शराब, सीवान टोला बॉर्डर पर महिला व पुरुष गिरफ्तार, 19 December
00:13
Video thumbnail
संजय सरावगी की BJP प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर जीवेश मिश्रा, विधायक ने क्या कहा?15December 2025
00:49
Video thumbnail
संजय सरावगी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर सम्राट चौधरी ने क्या कहा?, PBSHABD 15Dec.
00:20
Video thumbnail
रक्सौल में आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 70 पीस नेपाली बीयर के साथ युवक हिरासत में, 15 December 2025
00:16

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts