तेल चोरी और मिलावट करने वाले गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई-
रामगढ़वा पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर अंतरराष्ट्रीय टैंकरों से तेल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रेड कर कुल 57 ड्रम तेल और 23 खाली ड्रम बरामद किए। इस दौरान तस्करी नेटवर्क से जुड़े पांच प्रमुख कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शनिवार को हुई इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया-
“यह गिरोह मुख्य रूप से ‘तेल कटिंग’ यानी टैंकरों से अवैध रूप से ईंधन निकालने के खेल में शामिल था। मोतिहारी जिला खुफिया इकाई (DIU) के प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में चली इस मुहिम में रामगढ़वा, पलानवा और रक्सौल पुलिस के सहयोग से बड़ी सफलता हाथ लगी है।”
भारी मात्रा में तेल और अन्य उपकरण बरामद-
पुलिस ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मझरिया और आमोदेई के साथ-साथ रक्सौल शहर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कुल 57 ड्रम तेल और 23 खाली ड्रम बरामद किए। ईंधन के अलावा, पुलिस ने संदिग्धों के पास से पांच मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड और 20,300 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। बरामदगी की मात्रा से स्पष्ट होता है कि यह सिंडिकेट सीमावर्ती इलाकों में काफी समय से सक्रिय था और एक सुव्यवस्थित नेटवर्क के रूप में काम कर रहा था।

पांच मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में–
इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े पांच प्रमुख कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान हाकिम हवारी, भुवन राम, शशि कुमार राम, श्यामबाबू कुमार और महेश कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि इस पूरे गिरोह का मुख्य सरगना भुवन राम है। वह नेपाली तेल टैंकरों के चालकों के साथ सांठगांठ कर तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। चालक तय ठिकानों पर टैंकर रोकते थे, जहाँ से तेल निकाल लिया जाता था।
खतरनाक मिलावट के खेल का हुआ खुलासा-
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। यह गिरोह न केवल तेल चोरी करता था, बल्कि उसकी मात्रा पूरी दिखाने के लिए उसमें बड़े पैमाने पर मिलावट भी करता था। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि
वे चोरी किए गये तेल की जगह मात्रा पूरी करने को टैंकरों में इथेनॉल नामक केमिकल मिला देते थे, जिससे ईंधन की गुणवत्ता खराब हो जाती थी।
एसडीपीओ आनंद ने कहा कि पुलिस अब उन भू-स्वामियों की जांच कर रही है।जिनकी जमीन पर यह अवैध कारोबार चल रहा था। अगर संलिप्तता पायी गयी तो उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Motihari Raxaul International Oil Smuggling and Adulteration Syndicate Busted on Indo-Nepal Border, 5 Arrested
Major Crackdown on Oil Theft and Adulteration Ring












