spot_img
Saturday, September 20, 2025
HomeBig Breakingनेपाल में जारी हिंसा के कारण फैक्ट्रियां बंद, भारतीयों की हो रही...

नेपाल में जारी हिंसा के कारण फैक्ट्रियां बंद, भारतीयों की हो रही वापसी, रक्सौल सीमा पर एसपी का जायजा

-

रक्सौल (अनिल कुमार):

नेपाल में पिछले कुछ दिनों से जारी हिंसा और आंदोलन की वजह से वहां रह रहे भारतीय नागरिक बड़ी संख्या में अपने देश लौटने लगे हैं। बुधवार सुबह से ही भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल में भारी संख्या में भारतीयों को सीमा पार करते देखा गया। लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल है, जिससे भारत वापसी का रुख तेज हो गया है।


सीमा पर बढ़ाई गयी सुरक्षा, एसपी ने लिया हालात का जायजा-

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने देर रात भारत-नेपाल सीमा का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। सीमा सुरक्षा बल (SSB) के जवानों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।


मजदूरों की आपबीती: फैक्ट्रियां बंद, पैदल लौटना पड़ा-

नेपाल से लौट रहे कई मजदूरों और नागरिकों ने बताया कि वहां हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। फैक्ट्रियों और कल-कारखानों को बंद कर दिया गया है।
मजदूर श्याम कुमार ने बताया, “तीन दिन से काम पूरी तरह ठप है, किसी को नहीं पता कि कब दोबारा शुरू होगा।”
एक अन्य यात्री ने बताया कि वह करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर रक्सौल रेलवे स्टेशन पहुंच रहा है, क्योंकि नेपाल में किसी भी तरह की सवारी उपलब्ध नहीं है।


सीमा पार आवागमन पर रोक, चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाबल-

बुधवार सुबह 10 बजे के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन पर रोक लगा दी गई है। न तो भारत से नेपाल जाने दिया जा रहा है और न ही नेपाल से भारत आने वालों को प्रवेश मिल रहा है।

सीमा पर तैनात जवान अब पगडंडियों और छोटे रास्तों पर भी नजर बनाए हुए हैं। मैत्री पुल समेत अन्य चौकियों पर सघन जांच की जा रही है।


डॉग स्क्वायड की मदद से जांच, फरार कैदियों को लेकर अलर्ट-

सूत्रों के अनुसार, नेपाल की जेलों से कई कैदी फरार हो चुके हैं और आंदोलनकारी नेपाल सरकार के हथियार लूटने में भी सफल रहे हैं।

भारत सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी फरार कैदी भारत में प्रवेश न कर सके। इसलिए डॉग स्क्वायड की मदद से यात्रियों के सामानों की गहन जांच की जा रही है और सुरक्षा बल किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।


प्रशासन सतर्क, पल-पल पर निगरानी-

प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और सीमा पर चौकसी लगातार जारी है। लोगों से भी अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।


फोटो कैप्शन: नेपाल में हिंसा के बाद भारतीयों का पलायन तेज, भारतनेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी हुई

Motihari | Raxaul | Factories shut down in Nepal due to ongoing violence, Indians returning, heightened alert at Raxaul border.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts