रक्सौल से अनिल कुमार।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को रक्सौल में विभिन्न संगठनों ने शांतिपूर्ण प्रतिरोध मार्च निकाला। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित को सौंपा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहर के आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में आयोजित सभा से हुई। सभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल बंद कराने और इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करने की मांग की गई।
ज्ञापन में भारत सरकार से अनुरोध किया गया कि इस तरह के हमलों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं और वैश्विक समर्थन जुटाने की पहल की जाए।
इस विरोध प्रदर्शन को स्थानीय लोगों ने नैतिक समर्थन दिया। साथ ही, ज्ञापन की एक प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय को भी प्रेषित की गई है।
मौके पर प्रो. राजकिशोर सिंह, सीमा जागरण मंच के सुरेश कुमार उर्फ बाबा, मनोज कुमार सिंह, प्रेमचंद्र आर्या, सुबोध कुमार, पन्नालाल पेंटर, धीरज कुमार, गुड्डू सिंह, पंकज कुमार, कन्हैया सर्राफ, प्रो. चंद्रमा सिंह, मुकेश कुमार, उदय सिंह, मनीष दूबे, रवि गुप्ता, पप्पू कुमार, मनोज शर्मा, दीपू कुमार, संतोष सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
Peaceful Protest in Raxaul Against Atrocities on Hindus in Bangladesh
फोटो: आर्य समाज मंदिर परिसर में आयोजित सभा का दृश्य। फोटो- देशवाणी।