रक्सौल।अनिल कुमार।
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरे रक्सौल प्रखंड क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। चारों ओर श्रद्धा और भक्ति की लहर दौड़ रही है। वहीं घाटों की व्यवस्था के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार खुद मोनिटरिंग तर रहें हैं। उनके निर्देश नगर परिषद कर्मी घाटों की चाक चौबंद में दिन-रात एक किये हुए हैं।
इधर छठ व्रतियों की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी से रौनक बढ़ गई है। हर तरफ बांस की टोकरी, सूप, नारियल, फल, ठेकुआ बनाने की सामग्री और दीपक की बिक्री जोर पकड़ ली है।
इसी बीच शहर से लेकर गांव तक छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य तेजी से जारी है। सरिसवा नदी किनारे कस्टम के पास डंकन रोड स्थित मिश्रा गली के लोगों ने मिलकर घाटों की सफाई शुरू कर दी है। श्रद्धालु अपने-अपने घाट स्थल को छेककर झाड़ू-पोंछा लगाते और मिट्टी समतल करते नजर आए।
वहीं आश्रम रोड स्थित छठिया घाट पर नगर परिषद के कर्मियों द्वारा ऊंचे-नीचे स्थानों को मिट्टी भरकर बराबर किया जा रहा है ताकि व्रतियों को स्नान-पूजन में कोई परेशानी न हो।
काली मंदिर रोड, आश्रम रोड, चौधरी टोला, बैंक रोड, पटेल पथ, लोहार पट्टी, गांधी नगर सहित विभिन्न मोहल्लों के लोगों ने अपने-अपने छठ घाटों की सफाई में भाग लिया। महिलाएं और बच्चे भी सफाई में सहयोग कर रहे हैं। कई स्थानों पर बांस-बल्लों से सुरक्षा घेरे बनाए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को नदी में उतरने में सुविधा हो।
नगर परिषद कर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन से सरिसवा नदी किनारे जमा कचरे और झाड़-झंखाड़ को हटाया जा रहा है। नागा रोड स्थित बाबा मठिया घाट और कोईरिया टोला घाट पर भी नगर परिषद के कर्मियों ने सफाई कार्य को अंजाम दिया। जेसीबी मशीन नदी किनारे कीचड़ और कचरा हटाने में लगी रही।
इसी तरह भकुआ ब्रह्म घाट और नहर किनारे स्थित खेखरिया घाट में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से सफाई अभियान चलाया। स्थानीय युवाओं द्वारा बड़े-बड़े पंडालों की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
इन घाटों पर रोशनी और सजावट की भी तैयारी जोरों पर है। कौड़ीहार चौक स्थित घाट पर भी रंग-रोगन और साफ-सफाई का कार्य तेजी से जारी है। उधर थाना परिसर स्थित सूर्य मंदिर के समीप मुख्य छठ घाट पर स्थानीय लोगों की ओर से आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी यहां तीन सौ से अधिक व्रतियों के आने की संभावना है।
इस घाट पर प्रशासन द्वारा नई सीढ़ियों का निर्माण कराए जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। महिलाएं घाटों की सजावट में जुटी हैं, वहीं बच्चे दीये और पूजन सामग्री तैयार करने में मदद कर रहे हैं। दूसरी ओर खेखरिया, महदेवा और सहदेवा के ग्रामीणों ने शिकायत की है कि प्रशासन की ओर से अभी तक इन इलाकों में कोई ठोस सफाई अभियान नहीं चलाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो व्रतियों को गंदगी के बीच पूजा-अर्चना करनी पड़ेगी।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया-
“नगर परिषद के तमाम कर्मियों को सभी छठ घाटों पर युद्ध स्तर पर तैयारी हेतु लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक अधिकांश घाटों की सफाई और समतलीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। शेष घाटों पर तेजी से कार्य जारी है।”
उन्होंने बताया-
व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों तक प्रकाश व्यवस्था और कचरा निपटान की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने अपील की कि श्रद्धालु स्वच्छता बनाए रखें और घाटों पर प्लास्टिक का उपयोग न करें।
फोटो -रक्सौल में छठ महापर्व की धूम, घाटों की सफाई में जुटे श्रद्धालु और नगर परिषद कर्मी
Motihari Raxaul abuzz with Chhath Mahaparv celebrations, devotees and municipal workers engaged in cleaning the ghats
Motihari Raxaul abuzz with Chhath Mahaparv celebrations, devotees and municipal workers engaged in cleaning the ghats












