Motihari | Raxaul| अनिल कुमार |
विद्युत आपूर्ति में सुधार व राजस्व वसूली पर हुई समीक्षा बैठक-
रक्सौल के विद्युत प्रमंडल में बुधवार को बिजली व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता विद्युत अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने की।
बैठक में जानकारी दी गयी कि रक्सौल डिवीजन में 2 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता ‘125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना’ का लाभ उठा रहे हैं।
इस बैठक का उद्देश्य बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाना, राजस्व संग्रहण बढ़ाना और बकायादार उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई करना था।
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों व एजेंसियों ने अपने क्षेत्रों की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की। अधीक्षण अभियंता ने सभी को मिशन मोड में कार्य करने का आदेश दिया और राजस्व वसूली में तेजी लाने, कृषि कनेक्शन समय पर पूरे करने तथा उपभोक्ताओं को निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने सभी जेई और सुपरवाइजरों को उपभोक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखते हुए आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही, मानव संसाधन पर कड़ी निगरानी रखने की बात भी कही ताकि कार्य में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।
125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से राहत
बैठक में जानकारी दी गयी कि रक्सौल डिवीजन में 2 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता ‘125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना’ का लाभ उठा रहे हैं। यह योजना उपभोक्ताओं के लिए बड़ा राहत का कदम बताया गया।
बकायादारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बकायादारों को तुरंत चिन्हित किया जाए और राजस्व वसूली के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। यदि कोई उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं करता है, तो उसकी लाइन काटने सहित अन्य कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में अजय कुमार (कार्यपालक अभियंता), सुनील रंजन, आलोक कुमार (सहायक विद्युत अभियंता), मनोज कुमार (आईटी प्रबंधक), आशीष आनंद, मनीष कुमार, अभिनीता कुमारी, मो. ग़ालिब, रवि कुमार, दुर्गानंद कुमार, प्रीतम कुमार बंटी, बबलू कुमार, धीरज कुमार सिंह, अभिषेक कुमार (जोनल मैनेजर), संजय कुमार, कुश कुमार (सुपरवाइजर), ऋषिकेश आजाद, तारिक मंजर और प्रवीण कुमार समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो: विद्युत आपूर्ति में सुधार, राजस्व वसूली पर जोर
रक्सौल डिवीजन में 2 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को ‘125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना’ का लाभ
Motihari Raxaul 2 lakh domestic consumers Division benefit 125 Unit Free Electricity Scheme