Motihari| अमृता वर्मा|
19 जनवरी की सुबह की घटना, लखौरा थाना क्षेत्र के स्कूल परिसर में वारदात को दिया था अंजाम-
पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र स्थित गोला पकड़िया सरकारी स्कूल के प्रांगण में बीते 19 जनवरी की सुबह अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सुमन कुमार उर्फ विक्की के रूप में हुई है, जो मूल रूप से महुआवा थाना क्षेत्र के कटगेनवा गांव का रहने वाला था और वर्तमान में छौड़ादानो के धपहर में अपने नाना के घर रह रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साजिश के तहत घर से बुलाकर मारी गोली-
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि 19 जनवरी की सुबह करीब 8:00 बजे आरोपी नौशाद आलम और सागिन कुमार मृतक की बहन के घर घोड़ासहन पहुंचे थे। वहां से वे विक्की को साथ लेकर गोला पकड़िया बीआरसी भवन के पास स्थित मैदान में आए। वहां पहले से सूचना पाकर पहुंचे अमन कुमार और राजकपूर कुमार पल्सर और अपाचे मोटरसाइकिल से आए और विक्की पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हथियार छिपाकर फरार हो गए थे।
पिस्टल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार-
वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष छापेमारी दल का गठन किया। पुलिस ने हत्या में शामिल नौशाद आलम, सागिन कुमार और राजकपूर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हत्या के बाद उन्होंने पिस्टल सतीश कुमार (उर्फ सुदीश) को सौंप दी थी। पुलिस ने सतीश को भी गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया पिस्टल बरामद कर लिया है। मामले में मुख्य आरोपी अमन कुमार फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पुराना आपराधिक इतिहास और आपसी रंजिश-
पुलिस के अनुसार, मृतक सुमन कुमार उर्फ विक्की का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर मुफस्सिल, लखौरा और महुआवा थाने में लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे। घटना के एक दिन पहले ही उसे घोड़ासहन थाने से पूछताछ के बाद उसके पिता साथ लेकर आए थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों और मृतक के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही थी, जिसे लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। लखौरा पुलिस ने कांड संख्या 24/26 दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Motihari | Police arrested four people with weapons in the murder case of Vicky Yadav in Lakhaura.












