Motihari | पहाड़पुर |देशवाणी संवाददाता |
शराब कांड में फरार अभियुक्त के घर हुई रेड-
पुलिस और सहस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त कार्रवाई में एक शराब कारोबारी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
शराब कांड के आरोपित के घर हुई छापेमारी–
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शराब कांड संख्या 244/25 में फरार बलुआ बैरिया गांव निवासी आरोपित रंजन कुमार उर्फ लालू के ठिकाने पर छापेमारी की गयी। यह कार्रवाई एसएसबी की टीम के साथ मिलकर की गयी थी।
गिरफ्तारी के दौरान बरामद हुई बारह बोर की बंदूक–
छापेमारी के दौरान आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके घर की तलाशी ली गयी, जहां से एक बारह बोर की लोकलमेड बंदूक बरामद की गयी।
नई प्राथमिकी दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी–
इस संबंध में पुलिस ने कांड संख्या 572/25 दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अजय कुमार, दरोगा सोनू कुमार, एसएसबी और सहस्त्र बल की संयुक्त टीम शामिल रही।
Motihari | Paharpur | Police and the SSB (Seema Suraksha Bal) arrested one person with a twelve-bore locally-made gun
Motihari Paharpur Police and the SSB arrested one person twelve-bore locally-made gun












