Motihari | आशा कुमारी की रिपोर्ट|
आधार में उम्र बढ़ाकर वृद्धा पेंशन योजना का दिलाते थे लाभ , 6 फर्जी पासपोर्ट व कई नकली आधार कार्ड्स ज़ब्त-
पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है। सीएसपी की आड़ में आधार कार्ड में फर्जी तरीके से उम्र बढ़ाकर लोगों को वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम यहॉं लगातार चल रहा था। यहॉं से दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मधुबन थाना के तस्सरी के आबिद हुसैन के पुत्र मीर आलम व यादोपुर पंचायत के दुदही के शौकत आलम के पुत्र इंसाफर आलम के रूप में हुई है। हरसिद्धि थाना परिसर में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ऋषभ कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया-
“साइबर थाना मोतिहारी और हरसिद्धि पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दुदही के शौकत व मधुबन के आबिद के घर छापेमारी की गयी। जहां से 6 फर्जी पासपोर्ट, कई नकली आधार कार्ड और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गये हैं। ज़ब्त पासपोर्ट सुपौल, मुजफ्फरपुर, हरसिद्धि और मधुबन क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। इंसाफर आलम के द्वारा बारह सौ रूपये में फर्जी आधार कार्ड बनवाया जाता था।
प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ कुमार ने बताया कि इंसाफर आलम प्रति फर्जी आधार कार्ड 1200 रुपये वसूलता था। इसमें से 400 रुपये मीर को देता था। जिसके यूसीएल आईडी से आधार प्रूफ कराया जाता था। इसी फर्जी आधार के सहारे कम उम्र के लोगों की उम्र बढ़ाकर उन्हें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा था। सरकारी राशि के दुरुपयोग की भी जांच की जाएगी।
क्या है यूसीएल आईडी?
यूसीएल आईडी (UCL ID) एक पहचान संख्या (Identification Number) होती है।
UCL ID = Unique Customer/Client Login ID
यह एक विशिष्ट आईडी होती है, जिससे
ग्राहक,लाभार्थी या ऑपरेटर
को सिस्टम में पहचाना जाता है।
इसका उपयोग पेंशन, सब्सिडी, बैंकिंग या डिजिटल सेवाओं में लॉगिन/रिकॉर्ड के लिए होता है।
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को पूरे नेटवर्क की जानकारी दी है। डीएसपी ने कहा कि जिन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ लिया है, उनकी भी जांच कर सरकारी राशि के दुरुपयोग के मामले में कार्रवाई की जाएगी।पकड़े गये दोनों फ्रॉडस्टर को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।
छापेमारी दल में साइबर डीएसपी मुख्यालय अनुभव पराशर, डीएसपी प्रशिक्षु, थानाध्यक्ष ऋषभ कुमार, दरोगा अविनाश कुमार, दरोगा अर्जुन रविदास सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Motihari | Harsidhi | Major Cyber Fraud Network Operating Under CSP Cover; Police Arrest Two Fraudsters Following Raid.












