Motihari | अमृता वर्मा की रिपोर्ट|
बीते 28 दिसंबर को घोड़ासहन में हुई थी लूट, तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस को मिली सफलता-
पूर्वी चम्पारण जिले की घोड़ासहन पुलिस ने बीते 28 दिसंबर को व्यवसायी राजेश उर्फ मुन्ना जायसवाल की दुकान में हुये लूट कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूटे गये स्मार्टफ़ोन से बात करते उक्त बदमाश को रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ़्तार बदमाश का नाम सुकेश कुमार बताया गया है। पुलिस का कहना है कि सुकेश पर मोतिहारी टाउन थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि तकनीकी सर्विलांस की मदद से अभियुक्त तक पहुँचने में सफलता मिली है।
मोतिहारी टाउन थाना में आर्म्स एक्ट का है अभियुक्त-
गिरफ्तार बदमाश की पहचान सुकेश कुमार (पिता शिवशंकर चौधरी) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि सुकेश का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध मोतिहारी टाउन थाना में पहले से ही आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है, जिसमें वह नामजद अभियुक्त है।
हथियार के बल पर हुई थी लूटपाट-
बता दें कि 28 दिसंबर की शाम अपाचे बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी मुन्ना जायसवाल की दुकान में घुसकर नकद और स्मार्टफ़ोन लूट लिए थे। पीड़ित व्यवसायी के साथ पहले भी सिनेमा हॉल के समीप सड़क पर फायरिंग कर लूट का प्रयास किया गया था। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है।
Motihari | Ghorasahan police arrested the criminal with the stolen smartphone.












