मोतिहारी। संवाददाता।
फ्लैट किराए पर लेने के बहाने साइबर ठगों ने ठगे 1.50 लाख रुपये
खुद को आर्मी मैन बताकर झांसे में लिया पकड़ीदयाल के परसौनी गांव निवासी को
जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड के परसौनी गांव निवासी नंदू महतो साइबर ठगी का शिकार हो गये। ठग ने खुद को भारतीय सेना का जवान बताकर उनसे 1.50 लाख रुपये ऐंठ लिए।
फ्लैट किराए पर लेने के बहाने रचा गया ठगी का जाल–
जानकारी के अनुसार, ठग ने नंदू महतो को फोन कर बताया कि वह डा. अभिलाषा की मैडम के पिता के पटना स्थित फ्लैट को किराए पर लेना चाहता है। उसने पीड़ित को यह विश्वास दिलाने के लिए संबंधित “मैडम” से भी फोन पर बात करायी , जिससे भरोसा और मजबूत हो गया।
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच फ्लैट का किराया तय हो गया। ठग ने किराए का अग्रिम भुगतान करने का बहाना बनाते हुए नंदू महतो से यूपीआई नंबर और क्यूआर कोड मांगा।
यूपीआई लिंक के जरिये उड़ाए गए रुपये–
ठग ने कहा कि वह यूपीआई से सीधे भुगतान नहीं कर पा रहा है और नंदू से अपने यूपीआई नंबर पर राशि भेजने को कहा, यह कहकर कि वह बाद में किराया व एडवांस दोनों की रकम एक साथ लौटा देगा।
उनकी बातों में आकर नंदू महतो ने डॉ. अभिलाषा से कहकर निर्धारित राशि भेज दी।
लेकिन रुपये भेजने के बाद आरोपी ने ना तो फ्लैट का किराया लौटाया और ना ही जवाब दिया। इसके बाद उससे संपर्क करने की सभी कोशिशें बेकार साबित हुईं।
साइबर डीएसपी ने की छानबीन शुरू–
घटना की शिकायत पर साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबरों और खातों की ट्रांजैक्शन डिटेल्स की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने जारी की सतर्कता की अपील–
साइबर सेल ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कॉल या संदेश पर व्यक्तिगत बैंक विवरण, यूपीआई कोड या क्यूआर जानकारी साझा न करें।
ऐसे मामलों में तुरंत स्थानीय थाने या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करने को कहा गया है।
Motihari | Cyber Fraudsters Swindle ₹1.50 Lakh Under Pretext of Renting a Flat
Scammers Target Property Owner via Rental Listing
Motihari Cyber Fraudsters Swindle Rs 1.50 Lakh Under Pretext of Renting a Flat












