मोतिहारी। अक्षय कुमार पंकज।
टाटा टेक प्रशिक्षण ले रहीं छात्राओं से सीएम ने कहा- अच्छे से ट्रेनिंग लें, पढ़ाई करें और रोजगार पायें।
मोतिहारी। समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पूर्वी चम्पारण जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का आज दूसरा दिन है। सीएम नीतीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे। इस दौरान सीएम नीतीश ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। इसके बाद सीएम नीतीश ने अलग-अलग स्टॉल का निरीक्षण किया। जीविका दीदियों के स्टॉल को देख सीएम नीतीश विशेष तौर पर खुश हुए। सीएम नीतीश ने मोतिहारी को करोड़ों के तोहफे दिए हैं।
मोतिहारी के महिला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचे सीएम ने टाटा टेक के सहयोग से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। छात्राओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अच्छे से ट्रेनिंग लें, पढ़ाई करें और रोजगार पाएं।
महिला प्रशिक्षण परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने रिमोट से 34 करोड़ रुपये की 40 नई योजनाओं का शिलान्यास व 138 करोड़ की 30 योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने स्टॉलों का दौरा कर लघु उद्यमियों व जीविका दीदियों के उत्पादों की सराहना की। जीविका स्वयं सहायता समूहों को 370 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक सौंपते हुए सीएम ने कहा कि स्वरोजगार से तरक्की करें, सरकार हर सहयोग देगी।
ग्राम मंजुराहा में धनौती नदी पर बन रहे आरसीसी पुल व पहुंच पथ का निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले कल्याणपुर प्रखंड के विराट रामायण मंदिर का जायजा लिया और सहस्रलिंगम पूजन में शामिल हुए।
प्रगति यात्रा की घोषणाओं पर तेजी से अमल के निर्देश देते हुए सीएम ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्वागत किया।
Motihari | CM Nitish gave a gift worth crores in East Champaran, CM Nitish Said- The bridge and approach road on Dhanauti river in Majuraha should be completed soon.












