SHABD,Lucknow, November 8,
लखनऊ ईडी ने मोनाड यूनिवर्सिटी से जुड़े फर्जी डिग्री घोटाले मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में कुल 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
इस दौरान ईडी ने 43 लाख रुपये की नकदी, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद किए … ईडी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट के माध्यम से शनिवार को इसकी जानकारी दी है।
क्या है पूरा मामला अब वह भी जान लीजिए-
ग्राफिक्स इन – हेडर – क्या था पूरा मामला ? – ईडी ने यूपी एसटीएफ की मई 2025 की कार्रवाई के आधार पर जांच शुरू की थी। 18 मई 2025 को हापुड़ स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी में एसटीएफ ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में जाली शैक्षणिक दस्तावेज बरामद हुए थे। इनमें मार्कशीट, डिग्री, प्रोविजनल और माइग्रेशन सर्टिफिकेट शामिल थे। जिन्हें कथित रूप से विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया था।
विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों ने हजारों फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उनकी बिक्री कर भारी अवैध कमाई की। इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
जांच में यह पता चला था कि यूनिवर्सिटी के चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा इस संगठित रैकेट का मुख्य सरगना है ।
बता दें कि ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत यह कार्रवाई की है। आरोप है कि बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट तैयार किए जाते थे, और फर्जी डिग्री से कमाई गई रकम को रियल एस्टेट और निजी शिक्षण संस्थानों में लगाया जाता था।
Lucknow | Simultaneous raids at a total of 15 locations in UP, Delhi, and Haryana in connection with the fake degree scam case. News & Video-SHABD,Lucknow, November 8,












