SHABD,AIR, HQ, October 30,
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिये बर्ख़ास्तगी के आदेश –
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादियों से संबंध के आरोप में शिक्षा विभाग के दो शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त किया। दोनों पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप की जांच के बाद यह कार्रवाई की गयी।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज दो सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। उपराज्यपाल ने आतंकवादियों के साथ इन दोनों के कथित संबंधों के चलते यह निर्णय लिया है। इन दोनों की पहचान गुलाम हुसैन और माजिद इकबाल डार के रूप में हुई है, जो शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।
हुसैन रियासी जिले की माहौर तहसील के कलवा मुलास का निवासी है, जबकि डार राजौरी जिले के खेओरा क्षेत्र का रहने वाला है।
अलग-अलग बर्खास्तगी आदेशों के अनुसार इस मामले के तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करने तथा उपलब्ध जानकारी के आधार पर यह पाया गया है कि दोनों कर्मचारी ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जिनके कारण उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए।
Lieutenant Governor Manoj Sinha of Jammu and Kashmir dismissed two teachers Teacher Ghulam Hussain and Majid Iqbal Dar from service following an investigation into their involvement in anti-national activities. Photo- AIR
SHABD,AIR, HQ, October 30,












