जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 03 सितम्बर ::
अधिवेशन का आयोजन और उद्देश्य-
नेपाल की राजधानी काठमांडू में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय काठमांडू अधिवेशन ककी निबंधंन तिथि बढ़ामदी गयी है।
कला, साहित्य एवं संस्कृति के संवर्धन को समर्पित थावे विद्यापीठ के तत्वावधान में आगामी 11 और 12 अक्टूबर 2025 (शनिवार-रविवार) को नेपाल की राजधानी काठमांडू में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन तय हुआ है। इस अवसर पर विभिन्न देशों के साथ भारत के दर्जनों राज्यों और अनेक शहरों से साहित्यकार, विद्वान, पत्रकार, कलाकार व समाजसेवी शामिल होंगे।
अधिवेशन की प्रमुख रूपरेखा
अधिवेशन के पहले दिन पंजीयन की प्रक्रिया, भव्य उद्घाटन समारोह और तीन तकनीकी सत्र रखे जाएंगे। रात्रि में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
दूसरे दिन सुबह प्रभात फेरी के साथ सांगीतिक प्रस्तुति होगी। इसके बाद एक तकनीकी सत्र, उपाधि वितरण की प्रक्रिया और स्वतंत्र सत्र का आयोजन होगा। संध्या में कवि सम्मेलन से कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
प्रमुख पदाधिकारियों की नियुक्ति
अधिवेशन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों एवं पदाधिकारियों का गठन किया गया है—
- डॉ. संजू साहू – स्थानीय संयोजक
- डॉ. मीना कुमारी परिहार ‘मान्या’ – निबंधन प्रभारी सह सत्र संयोजन
- डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा – अनुशासन समिति अध्यक्ष
- डॉ. जनार्दन साहू – स्वागत समिति अध्यक्ष
- जितेन्द्र कुमार सिन्हा – मीडिया प्रभारी
- डॉ. त्रिलोक चन्द सेन ‘फतेहपुरी’ – काव्यपाठ सत्र संयोजक
- डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव – तकनीकी सत्र 1 एवं 2 संयोजक
- डॉ. नवीन कुमार झा – उद्घाटन एवं मुक्त सत्र संयोजक
- डॉ. आशीष कुमार – परामर्श एवं तकनीकी समिति अध्यक्ष
- डॉ. पंकज प्रियम – मंच सज्जा एवं सामग्री प्रभारी
- अभय प्रकाश सिंह एवं रविरंजन – सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक
निबंधन तिथि में विस्तार
स्थानीय संयोजक डॉ. संजू साहू ने जानकारी दी कि अधिवेशन को भव्य व ऐतिहासिक स्वरूप देने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निबंधन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2025 तक बढ़ा दी गई है।
प्रतिभागियों के लिए विशेष निर्देश
- नेपाल पहुंचते ही कई देशों के मोबाइल नंबर बंद हो जाएंगे, हालांकि व्हाट्सएप सेवाएं जारी रहेंगी।
- प्रतिभागियों की सुविधा हेतु विद्यापीठ जल्द ही नेपाल के विशेष मोबाइल नंबर जारी करेगा।
ड्रेस कोड और व्यवस्थाएं
अधिवेशन में सबके लिए निर्धारित परिधान संहिता (ड्रेस कोड) होगी:
- पुरुष: सफेद कुर्ता-पायजामा, केसरिया बंडी और लोगो वाली पगड़ी।
- महिला: सफेद साड़ी (केसरिया बॉर्डर) और लोगो वाली पगड़ी।
- सामान्य कार्यकर्ता/प्रतिभागी: भगवा स्कार्फ और बैज।
- सभी के लिए: थावे विद्यापीठ का पट्टा (सम्मान स्वरूप)।
कपड़ों की मुख्य व्यवस्था प्रतिभागियों को स्वयं करनी होगी, जबकि पगड़ी, लोगो, स्कार्फ-बैज और पट्टा विद्यापीठ द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
👉 क्या आप चाहेंगे कि मैं इस समाचार का एक संक्षिप्त संस्करण भी तैयार कर दूँ जो अख़बार के लिए उपयुक्त हो?
Sources