मीडिया के लाइव प्रसारण में काठमांडू में ओली सरकार के विरूद्ध उग्र प्रदर्शन जारी है।भारतीय समय के अनुसार 14:10 बजे युवा ब्रिगेड संसद में घुसने की कोशिश में हैं। ऐसी ख़बरें मीडिया में चल रही है। प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियों चलायी गयी। नेपाल पुलिस के मुताबिक, 12 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। इन्होंने संसद के गेट नंबर 1 और 2 पर कब्जा कर लिया है। संसद भवन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम आवास के पास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है और आर्मी को तैनात कर दिया गया है।
कर्फ़्यू लगा-
सरकार ने एहतियात की तौर पर सोशल मीडिया पर रोक लगा दी है। नेपाल सरकार ने आपात बैठक बुलायी है। कर्फ़्यू लगा दिया गया है।
भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ायी गयी-

Kathmandu| Fierce protests continue against Oli government, Youth Brigade attempts to storm Parliament
Kathmandu, Fierce protests continue, against Oli government, Youth Brigade, attempts storm Parliament,